Thursday, October 2, 2008

कौन

ये कौन सा सपना मचल रहा है
ये खून किसका उबल रहा है
ये किसकी सांसो में आग सी है
ये कौन गिर के संभल रहा है
ये किसके सुर हैं सीके सीके से
ये किसकी धड़कन चटक रही है
ये किसके कदमो में फौज सी है

ये कौन करवट बदल रहा है
ये कौन दरिया को पी रहा है
ये कौन सच कह कर जी रहा है
ये किसके घाव में है तरन्नुम
ये कौन लोहा पिघल रहा है
ये किसका साया है धूप जैसा
ये किसका लहू है सूप जैसा

ये किसके होंठो में हड्डियाँ हैं
ये कौन नींदों में चल रहा है
चलो टटोलूं में आज खुदको
कहीं ये गुस्ताख में तोह नही
ये हलचलें हैं मुझी में शायद
यकीं मुझे ख़ुद पे मिल रहा है

--- प्रसून जोशी